सीताराम माली
हनुमान नगर । थाना क्षेत्र के कोटा रोड पर किराए का मकान लेकर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने आए युवक की छत पर फोन पर बात करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के चाचा अलखराज पुत्र देवीलाल मीणा निवासी कासीर थाना देवली ने हनुमान नगर पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा अंकित पुत्र पदम कुमार मीणा निवासी कासीर सोमवार रात अपने मित्र लेखराज पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी देवीखेड़ा थाना दूनी के हनुमान नगर स्थित कोटा रोड बजाज शोरूम के पीछे स्थित किराए के मकान में मिलने गया था। वह रात्रि 9:30 से 10 बजे के बीच अपने दोस्त लेखराज गुर्जर के किराया के मकान की छत पर फोन पर बात कर रहा था। इस दरमियान मकान के ऊपर से निकल रही 33 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर अंकित झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।