भीलवाड़ा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में भीलवाड़ा जिले से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में कुल गुण 39 पदाधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 जनरल सेक्रेटरी सहित 24 जनरल सेक्रेटरी पद पर नियुक्तिया की गई है।