Homeभरतपुरउप चुनाव को लेकर आएंगे डोटासरा, सलूंबर और चौरासी दौरे पर रहेंगे,...

उप चुनाव को लेकर आएंगे डोटासरा, सलूंबर और चौरासी दौरे पर रहेंगे, कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 3 सितम्बर को उदयपुर आ रहे हैं। वे उदयपुर जिले की सलूंबर और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि डोटासरा 3 सितंबर को प्रातः 8 बजे जयपुर से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान होकर प्रातः 9:15 डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां कांग्रेस के पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। डोटासरा डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होकर 10 बजे ऋषभदेव पहुंचेंगे, जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। बाद में 11:30 बजे ऋषभदेव से प्रस्थान कर दोपहर 12:45 खेरवाड़ा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा केकार्यालय नवीनीकरण का उद्घाटन कर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
दोपहर 2 बजे खेरवाड़ा से प्रस्थान कर 3 बजे डूंगरपुर के सीमलवाड़ा पहुंचेंगे जहां चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6:30 बजे गालियाकोट स्थित फखरुद्दीन की दरगाह में जियारत करेंगे। डोटासरा रात्रि विश्राम सागवाड़ा में करेंगे तथा 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे सागवाड़ा से प्रस्थान कर 10 बजे सलूंबर पहुंचेंगे जहां सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 1 बजे सलूंबर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES