भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में मंगलवार अल सुबह हाइवे पर तेज रफ्तार का तांडव और घने कोहरे का कहर देखने को मिला दो ट्रको में जोरदार भिड़ंत हो गई घटना जहाजपुर शाहपुरा रोड पर स्वाति धाम के पास की है । घने कोहरे के कारण इतनी भीषण भिड़ंत हुई की वाहनों के परखच्चे उड़ गए वही इस हादसे से अफरा तफरी मच गई । हादसे में में दोनो ट्रक के चालक गभीर रूप से घायल हो गए दोनो घायल यूपी के रहने वाले है । सूचना पर जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक मय टीम मौके पर पहुंचे और एनएचएआई को भी बुलाया गया और राहत और बचाव कार्य शुरू किया । वही हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ जाम इतना लंबा की दूर दूर तक देख पाना संभव नहीं था । घायलों की पहचान भारत पुत्र पप्पू सिंह और फिरोज पुत्र तारीख मोहम्मद निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई दोनो घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के बाद दोनो को जिला अस्पताल भिजवाया । वही पुलिस ने कश्मकश करते हुए बड़ी मेहनत बाद जाम को खुलवाया और मार्ग को सुचारू करवाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।














