सांवर मल शर्मा
आसींद 2 जुलाई । लगातार हो रही बारिश और नालियों के पानी से दौलतगढ़ पंचायत मुख्यालय के लोगों का जीवन त्रस्त हो गया है। बारिश का पानी घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बाबूलाल सेन के अनुसार, बारिश होते ही उनकी गली में पानी भर जाता है। जिससे आने-जाने के लिए उन्हें पत्थर या ईट का सहारा लेना पड़ता है। छोटे बच्चों को बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने लिखित में उपखंड अधिकारी और कलेक्टर को भी अवगत कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।दौलतगढ़ के ही एक अन्य निवासी बाबू लाल नौलखा ने भी इस समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कोठारी की गली में भी आए दिन पानी भरा रहता है। बारिश का पानी नालियों में जमा हो जाता है और घरों में घुस जाता है।बाबू लाल ने कहा कि उन्होंने कई बार इस समस्या की जानकारी प्रशासन को दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।