सांवर मल शर्मा
आसींद 8 मार्च । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा संचालित लक्ष्मी माता राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड दौलतगढ़ के द्वारा ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दौलतगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिला महिला जागृति रैली आयोजित की गई जिसमें 12 ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया जाग्रति रैली को दौलतगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवम समाज सेवी गोपाल लाल शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रैली का सुभारंभ किया गया रैली में महिलाओं ने महिला जागृति के नारे लगाते हुए दौलतगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए विभिन्न गलियों से गुजरते हुए महिला अधिकार एवं महिला जागृति हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया आखिर में रैली सभा स्थल पर पहुंची, सभा स्थल पर सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एवम प्रोजेक्ट एसोसिएट अरविंद मेघवंशी ने 8 मार्च को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में महिलाओं को बताया कि यह महिलाओं के हक और अधिकार की जागृति के लिए 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जो की अमेरिका और यूरोप से प्रारंभ हुआ था आज पूरे विश्व में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागृत करने के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जी शर्मा ने बताया कि महिलाओं को संगठित और शिक्षित होने पर ही समझ में जागृति और एकता विकास होगा और राजीव का में महिला जुड़कर संगठित और अपने हापुड़ अधिकार की लड़ाई लगी हुई है इसलिए बड़ी खुशी होती है। सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा राठौर एवम कौशल्य शर्मा द्वारा गोद भराई, खाद्य पोषण स्वच्छता की जानकारी दी गई एवं सेंटेरी पैड का महत्व बताया, क्लस्टर प्रबंधक देव कंवर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए संगठित होकर महिलाओं के हक और अधिकार और सामाजिक कुरीतियों के विरोध में खड़ा होना चाहिए, क्लस्टर अध्यक्ष दशरथ कंवर, और पूर्व अध्यक्ष सीता देवी, क्लस्टर अकाउंटेंट मंजू कंवर ने महिलाओं को स्वयं सहायता से जुड़कर गांव में आजीविका समृद्धि लाकर स्वावलंबी बनाने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम में कलस्टर कोऑर्डिनेटर, सपना कंवर,गीत आमेटा, मधु वैष्णव, आशा सालवी, चेतना छिपा, मधु व्यास, आनंद कंवर, पुष्पा देवी,कंचन देवी, माया देवी गर्ग एवम विभिन ग्राम संगठन से जुड़ी अध्यक्ष, सचिवो ने कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं प्रेरित किया।।