Homeभीलवाड़ादोवनी में 201 महिलाओं ने सातम् बन्धेज का किया उद्यापन अभिजीत मुहूर्त...

दोवनी में 201 महिलाओं ने सातम् बन्धेज का किया उद्यापन अभिजीत मुहूर्त में देवनारायण मंदिर पर चढ़ाया ध्वज

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के दोवनी गांव में 201 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से श्री डूंगरी के देवनारायण भगवान मंदिर प्रांगण में दसवीं सातम् बन्धेज का उद्यापन किया गया, रविवार दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में देवनारायण भगवान मंदिर पर ध्वज चढ़ाया गया । भोपा जी नारायण गुर्जर ने बताया कि दोवनी, जीवा का खेड़ा, गेगा का खेडा, जावलिया का खेड़ा, लिरडी, खारों का खेड़ा, इन्दौका, बिलिया, बिलोड़, शिवपुरा, थंला, भारलिया, सुरास, चौधरियास, सलावटिया, बड़ा खेड़ा, शंकरपुरा, किशनपुरा, गोठड़ा, खेरपुरा, लुलास, धाकड़ खेड़ी, नाहरगढ़, धाकड़ों की झोपड़ियां, मोरबी, गांधीधाम ( गुजरात ), बड़लियास सहित अन्य कई गांवों की 201 महिलाओं ने सामुहिक रूप सातम् बन्धेज व्रत का उद्यापन रविवार को श्री डूंगरी की देवनारायण मंदिर प्रांगण में किया गया । पंडित लक्ष्मी नारायण भट्ट ने कहा कि सुबह 51 हवन कुंडों पर 200 जोड़ों ने स्थापित देवी देवताओं का आह्वान कर पूजा अर्चना की, प्रातः 8:00 बजे हवन कुंड में वैदिक मंत्रोचार के साथ विष्णु सहस्त्रनाम की 1008 आहुतियां लगाई, पंडित पीयूष त्रिवेदी, बसंत शर्मा, योगेश जोशी, कमलेश जोशी, अरविंद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद प्रातः 10:30 बजे महा आरती के साथ पूर्णावती हुई, इसके बाद देवनारायण भगवान के ध्वज की बोली लगाई गई, जो लादू पिता कान्हा गुर्जर निवासी दोवनी ने 52‌ हजार 501 रूपए लगाई, इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ देवनारायण भगवान के ध्वज की गांव में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में मस्क बेंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में देवनारायण भगवान के ध्वज का चढ़ाया गया, वही भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई, इस दौरान मुख्य यजमान माधु गुर्जर, देवकिशन, नंदलाल, अमरचंद गुर्जर, प्रभु गुर्जर, नाना गुर्जर, मुकेश शर्मा, वार्ड पंच नारायण गुर्जर आदि कई मौजूद रहे । पूर्णाहुति के बाद सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक गोपाल खंडेलवाल, उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार, नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, जीवा का खेड़ा सरपंच रुकमादेवी जाट, आकोला सरपंच शिवलाल जाट, गेगाकाखेडा सरपंच शंकरलाल शर्मा, नंदराय पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवनारायण काबरा, जीवा का खेड़ा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट, कोटडी पूर्व उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, दिलीप सिंह आदि कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए, कमेटी के द्वारा सभी का माला, दुपट्टा पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES