बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के मत्स्य ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन की निदेशक अन्जू जयसिंह मीणा के इकलौते पुत्र अजय मीणा व कोमल सुपुत्री सुमन राधेश्याम मीणा की दहेज मुक्त शादी के लग्न-टीका समारोह पर लडकी के दादाजी गीताराम मीणा पूर्व सरपंच कलवाडा जयपुर पेशे से व्यवसायी है। जिन्होने गिरधर गौशाला बानसूर में 100000 (एक लाख) रूपये तथा रोटी बैंक बानसूर को भी 100000 (एक लाख) रूपये भेंट किये । दोनो पक्षो की सहमति से दहेजमुक्त शादी कर रहे है तथा शगुन के तौर पर मात्र 1 रूपया तथा नारियल लेकर विवाह करने जा रहे है। इस दौरान निदेशक अंजू मीणा का कहना है कि यह एक नई पहल है जो पिता अपने पुत्री का कन्यादान करता है उसे दहेज लेना एक अपराध स्वरूप है। और अब हमें जागरूकों के इस समाज में फैली विसंगति को दूर करना होगा।


