Homeराजस्थानअलवरपुलिस ने दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने अक्टूबर के महिने‌ में हुई ग्राम गारू में दहेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच डीएसपी कैलाश जाट कर रहे हैं ‌।थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इस मामले मे
मृतका के चाचा भगतसिहं निवासी निवासी क्यारदा हिंडोन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी भतीजी की शादी दीपक सैनी पुत्र मिश्रीलाल सैनी निवासी गारू से 27.6 2023 को हुई थी जो शादी के बाद से ही एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये के लिए मेरी भतीजी को परेशान करते थे।
और आगे दिन मारपीट करते थे। और उनकी ये मांग पूरी नहीं होने पर पर मेरी भतीजी को 10-अकटूबर को मारपीट कर उसे जबरदस्ती कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया। ईलाज के लिए जयपुर ले जाते समय महवा के पास उसकी मौत हो गई।जिससे उसकी ईलइसकी सूचना उसकी चचेरी बहन जो गारू में ही एक अन्य परिवार में ब्याही ने पुलिस व परिजनों को दी। इधर आरोपी परिवार ईलाज के लिए मृतका को जयपुर ले जा रहे थे कि मृतका ने महवा में दम तोड दिया। इस मामले में मृतका के पति दीपक सैनी, पिता मिश्रीलाल सैनी, पार्वती ,ननद चंचल सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिस पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया गया जिसमें मुलजिम भूपेंद्र उर्फ़ दीपक पुत्र मिश्रीलाल जाती सैनी निवासी गारू थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मामले में अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES