आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल|नाहरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र में नवरात्रि उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि उत्सव के दौरान कस्बे सहित क्षेत्र में मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए हैं जहां मां दुर्गा के दर्शनों के लिय साय काल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड ने लगी है
कस्बे में इस बार गीगचा दरवाजा में श्री राम क्लब नाहरगढ़ द्वारा मां काली की 11 फिट उची पतिमा आकर्षक झांकी सजाई गई
वही कोली मोहल्ला जय माँ दुर्गा नवयुवक मण्डल द्वारा नव दुर्गा स्वरूप की आकर्षक झांकी सजाई है कस्बे में दोनो झाकिया आकर्षित का केंद बनी हुई है। वही झांकियो में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे हैं जो कस्बे के श्रद्धालुओं द्वारा सराहा जा रहा है कस्बे में रोज मां दुर्गा के भक्तों द्वारा मांता के पंडालों में माता का आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है जिसे देखने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने लगी है वहीं सभी नवदुर्गा पंडालो में महा आरती कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है


