स्मार्ट हलचल|जिले के टॉपर छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की 40 से अधिक प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित। सवाई माधोपुर। भारत रत्न मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर बुधवार 15 अक्टूबर 25 को सवाई माधोपुर में “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” की थीम पर काम करने वाली वतन फाउंडेशन संस्था द्वारा “कलाम रत्न अवार्ड” सम्मान समारोह आयोजित किया गया।वतन फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रत्येक संकाय के ब्लॉक स्तर के कुल 25 टॉपर छात्र-छात्राओं और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 15 प्रतिभाओं को “कलाम रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में पधारी देश के अलग अलग स्थानों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को “कलाम गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साबिर खान जादौन एंटर प्राइजेज मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक संगठन कल्याण संस्था नई दिल्ली की इंद्रजीत कौर ने की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साबिर खान ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक महान विभूति थी, उनके जैसा महान व्यक्तित्व वाला इंसान सदियों में पैदा होता है। उन्होंने कहा कि मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर शुरू की गई कलाम रत्न अवार्ड की पहल सराहनीय है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर गंगासहाय ने कहा कि कलाम साहब सादगी के प्रतीक थै। एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण बातों को जीवन में कहीं ना कहीं उतारना चाहिए। साथ ही उन्होंने वतन फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरत इस भाईचारे मोहब्बत और मानवता की है, जो कि समाज में कहीं ना कहीं लुप्त होता जा रहा है। कार्यक्रम के ही विशिष्ट अतिथि सी एल मीना एयर पोर्ट ओथरेटी ऑफिसर किशनगढ़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने इर्द-गिर्द के मकान में रहने वाले लोगअगर मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहे तो हम एक बेहतरीन समाज का निर्माण कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इंद्रजीत कौर ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत आज के दौर में महिलाओं एवं बच्चों की शिक्षा की भी है जिसके बिना हर चीज अधूरी है।
फाउंडेशन की परंपरा के अनुसार जिले के एक हजार 56 राजकीय विद्यालयो के कुल छात्र छात्राओं में से दसवीं व 12 वी क्लास के टॉपर 26 छात्र छात्राओं को जिन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त जिले व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया को कलाम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु ग्राम सेवा निवासी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रोफेसर गंगासहाय मीना, विज्ञान के क्षेत्र में विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में स्थान पाने वाले ग्राम सिरसाली निवासी तथा जेएनयु के प्रोफेसर राम अवतार मीना, सामाजिक समरसता हेतु साबिर खान जादौन, कला के क्षेत्र में गायक हैदर सैफ, बाल कलाकार के रूप में मूर्तिकार सुनील वर्मा, साहित्य सेवा के लिए वकील अहमद सागर, मानव सेवा में लायन्स क्लब, विदेश में रहकर कार्य कर रहै लोगों की आपातकालीन मदद हेतु कलाम खान, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर आर पी गुप्ता, पर्यावरण के क्षेत्र में गोवर्धन मीणा, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में डॉक्टर बलीग़ अहमद, पत्रकारिता के क्षेत्र में दीनबंधु वशिष्ठ राजस्थान पत्रिका एवं मदन मोहन गर्ग देश की धरती को कलाम रत्न अवार्ड से नवाज़ा गया तथा कल्याण ट्रस्ट दिल्ली की अध्यक्ष इंद्रजीत कौर, राजस्थानी सिनेमा के निर्देशक लखविंदर सिंह, YGN एजुकेशन ग्रुप कोटा के अरशद अंसारी, किशनगढ़ एयरपोर्ट की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफिसर सीएल मीना, प्रसिद्ध शायर एम आई ज़ाहिर तथा मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह सफेड़ , भामाशाह के रूप में एस सी मोर्चा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश पहाड़िया, नगर परिषद पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद जैन, दीपक खट्टर, हरक चंद जैन हंसा भाई, राजेंद्र गर्ग टेंट वाले , पूर्व सभापति रमेश बैरवा, पार्षद संजय बैरवा, अभिमन्यु सिंह सेविका हॉस्पिटल को कलाम गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी मौजूद मीडिया के साथियों एवं वतन फाउंडेशन टीम के सभी कार्यकर्ताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया कि विगत 4 वर्षों से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर कलाम रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिस में जिले के सरकारी विद्यालयों के टॉपर बच्चों एवं अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की को फाउंडर रूमा नाज़ और मोइन खान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वतन फाउंडेशन की पूरी महिला एवं पुरुष टीम ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की