शिक्षक मंच ने शिक्षकों,छात्रों,दिव्यांगों को किया सम्मानित
मदन मोहन भास्कर
दिल्ली। स्मार्ट हलचल|संयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच दिल्ली के तत्त्वावधान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,केशवपुरम के सभागार में केंद्रीय चेयरमैन सविता कादियान पंवार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक मंच के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट किये गये । उपकरण पाकर उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक मंच समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों ,शिक्षकों ,छात्रों,दिव्यांजनो को सम्मानित करने पर गौरवान्वित महसूस करता है। गौरतलब है कि यह मंच प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों व प्रतिभाशाली छात्रों को डॉ.अंबेडकर गौरव सम्मान से सम्मानित करता है।
कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम,दिल्ली सरकार, दिल्ली विश्वविद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रोफेसरों, प्रचार्यों, प्रधानाचार्यों,शिक्षकों एवं समाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुये । इस सम्मान समारोह में शिक्षकों, प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को डॉ. अंबेडकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर महिला मंडल द्वारा भीम वंदना से शुरुआत की गई । कार्यक्रम में बहुजन गायक शशि भूषण द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी के अमूल्य योगदान पर गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई ।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ.नाहर सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,केशवपुरम की प्रधानाचार्या डॉ. नंदिता देव, रोहिणी सेशन कोर्ट के न्यायाधीश प्रशांत कुमार,बरवाला पंचायत 360 के महासचिव कपिल देव कटारिया, संयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच दिल्ली संरक्षक कप्तान सिंह रंगा,राम निवास,निगम विंग के अध्यक्ष सत्य प्रकाश, विश्वविद्यालय विंग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. धनीराम,शिक्षा निदेशालय विंग अध्यक्ष के. एल. भारती आदि ने अपने प्रभावशाली विचारों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। संयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच दिल्ली यूनियन के संस्थापक एंड सुप्रीमो दादा एनपीपीएस रामकिशन पूनिया ने यूनियन का 42 साल का क्रांतिकारी इतिहास बताया जिससे सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक समय सिंह जौल,महासचिव राजेंद्र प्रसाद और जी एस रंजीत प्रसाद के सानिध्य में आयोजित हुआ। मंच संचालन में समय सिंह जौल ने किया। जिन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर कविता, शेर शायरी से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सुनीता केम, संगीता सिंह,पूनम, संतोष,राहुल गौतम,के.एल. भारती,सतीश धानिया,रामकेश मीणा,अशोक कुमार तंवर,सतीश चालिया, मोहित कुमार,मुन्नालाल चौहान,प्रभु दयाल,के.के. कुंद्रा,तेज बहादुर,राजेश मीणा, सुरेंद्र चेतीवाल,किशन लाल मीणा,प्रमोद कुमार,बिजेंदर राम,चौधरी श्यामवीर सिंह,रामकिशन भारती,जगदीश प्रसाद मालवीय,ललित धनखड़ सुनील कुमार,अशोक जया पंवार,संतोष राणा मदन मोहन भास्कर आदि मौजूद रहे।