काछोला – भारतीय संविधान निर्माता समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर डॉ अंबेडकर युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में काछोला मे महुआ खजूरी खटवाडा सहित आसपास की रैलियों के साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया!
काछोला मे रैली में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र को रथ पर सजाया गया और भारतीय संविधान को हाथ पर लेकर जय भीम के नारो से वातावरण को गुंजायमान कर दिया !
काछोला मे वाहन रैली लक्ष्मणगढ़ चौराहे से रवाना होकर मुख्य बाजार में जगहो जगहो पर पुष्प वर्षा के साथ रथ पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और संविधान के चित्र को सजाया गया और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ! और रैली के समापन पर सांवरिया रिसोर्ट मे आमसभा आयोजित की गई!
आमसभा मे पधारे समस्त वक्ताओं का स्वागत सत्कार किया ! आमसभा मे अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों एवम उनके द्वारा देश को दिए योगदानों को याद किया और वक्तों ने समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने पर विचार व्यक्त किये और शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के लिए बेहतर तरीके से संविधान मे प्रदत अधिकारों का उपयोग के लिए जागरूकता पैदा करने का आमसभा मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया !
काछोला मे अंबेडकर जयंती पर निकली भव्य वाहन रैली मे काछोला सरपंच रामपाल बलाई तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा संस्थान जिला मीडिया प्रभारी चांदमल रेगर महुआ मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक खटवाडा अध्यक्ष रमेश चंद्र बसेटिया खजूरी अमलदा अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी मोहम्मद साबिर रंगरेज भोजराम मेघवंशी राजमल रेगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार मेघवंशी ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष सरथला राधेश्याम कंजर प्रेमचंद इन्दोरिया समाज सेवी जमना लाल पारखी,लादू लाल रेगर घीसू लाल अब्दुल सलाम रंगरेज, देवीलाल जी बारेठ,ब्रजराज रेगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । काछोला में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम लाल रैगर ने वाहन रैली पर जेसीबी से पुष्प वर्षा की जिससे भव्य माहौल बन गया ।