जयपुर | स्मार्ट हलचल|डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, जयपुर में संगठनात्मक चुनाव के दौरान समाज की एकजुटता देखने को मिली। सभी सदस्यों की सहमति से डॉ. हनुमान प्रसाद (सेवानिवृत्त IAS) को सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन को समाज में विश्वास और सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रवि प्रकाश मेहरडा एवं सत्यवीर सिंह (सेवानिवृत्त IPS) ने समाजहित को प्राथमिकता देते हुए अपनी दावेदारी वापस ले ली। उनके इस कदम को सदस्यों ने अनुकरणीय बताया। वरिष्ठजनों का कहना है कि इससे यह संदेश गया है कि मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना ही समाज की मजबूती है।
बैठक में मौजूद वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों ने इस सर्वसम्मत निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के एकता और संगठन के विचारों से प्रेरित बताया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए सदस्यों ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में सोसायटी सामाजिक हितों को लेकर प्रभावी भूमिका निभाएगी।
बैठक का समापन “संगठित समाज, सशक्त भविष्य” के संकल्प के साथ किया गया।


