Homeराजस्थानजयपुरडॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त संगठनों...

डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त संगठनों का नववर्ष मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त संगठनों का नववर्ष मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

स्मार्ट हलचल/ मदन मोहन भास्कर

जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्त्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार राज्यमंत्री सार्वजानिक निर्माण विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. ऋतू बानावत विधायक रही ।

समारोह में सोसायटी के पदाधिकारी बी.एल.बैरवा, जी.एल.वर्मा, दयानंद सक्करवाल, डॉ. शशि इन्दुलिया, मेनका भूपेश, महेश धावनिया, गुरु प्रसाद लेखरा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं रामकुमार वर्मा पूर्व सांसद, अभिजीत जाटव महापौर भरतपुर, पूर्व अध्यक्ष पी.सी.हाड़िया, बी.एल.नवल पूर्व IAS, ललित मेहरा पूर्व IAS, के.एल. बेरवाल पूर्व IPS, पी.सी. बेरवाल पूर्व IAS, यादराम फांसल पूर्व IPS, लक्षमण लुनिवाल पार्षद एवं अनुसूचित जाति के 75 सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और सोसायटी के जिला शाखाओं के पदाधिकारियों आदि ने समारोह में अपने विचार रखे ।
इस समारोह में सोसायटी के अन्य वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, प्रशांत मेहरड़ा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, शिव शंकर छत्रपति, रोहित खन्ना, राम किशन मेहरा, किशन लाल इनखिया,के.आर.मेघवाल, अजय भूपेश, उदाराम मेघवाल, हरिनारायण बैरवा, पूरनमल मेहरड़ा, जया सिंह, तारा बेनीवाल, शुभम तिमोली, किर्तिराज हाडिया, डॉ. महेंद्र कुमार आनंद, हरिवल्लभ मेघवाल, राम सिंह जाटव, शांतिलाल करसोलिया,नन्दराम, रामेश्वर सेवार्थी, मनीष देवेंदा, एच.आर.परमार आदि के साथ सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES