राज्य स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह में डॉ. अनुपमा सोनी और कुलदीप पवार को मिला समाज सेवा सम्मान
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर –स्मार्ट हलचल|डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।जयपुर की समाजसेवी डॉ. अनुपमा सोनी को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय जनकल्याण और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए 51,000 रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. सोनी वर्षों से सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्यरत हैं और विशेष रूप से महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रही हैं।
इसी कार्यक्रम में पाली जिले के कुलदीप पवार को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1,00,000 रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उनके सामाजिक कार्यों को राज्य स्तर पर सराहा गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति, विभागीय अधिकारी एवं आमजन ने भाग लिया।
यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बना, बल्कि समाज सेवा में लगे व्यक्तियों के योगदान को भी व्यापक पहचान दिलाने का अवसर सिद्ध हुआ।