Homeभरतपुरडॉ. बी.आर. अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गंगापुर सिटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी...

डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गंगापुर सिटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हिण्डौन विधायक अनिता जाटव व गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने दिलाई शपथ

मदन मोहन भास्कर

हिण्डौन सिटी ।स्मार्ट हलचल/डॉ. बी.आर. अंबेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गंगापुर सिटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को खण्डीप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिण्डौन विधायक अनीता जाटव रही जबकि समारोह की अध्यक्षता गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने की। शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद जाटव,अखिल राजस्थान जाटव महासभा के महामंत्री रणजीत सिंह, भालपुर सरपंच सियाराम, विशनपुरा सरपंच रामदास, खेड़ा के पूर्व सरपंच केदार सिंह रहे। सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर व भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि अनिता जाटव ने कहा कि दिखावा नहीं करके विवाह सम्मेलनों में विवाह करने चाहिए जिससे गरीब अमीर दिखावे के चक्कर में बर्बाद नहीं हो।
विधायक रामकेश मीना के कहा कि शिक्षा से ही गरीबी दूर हो सकती हैं। कुरीतियों को छोड़कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

निर्वाचन अधिकारी ताराचंद जाटव ने कहा कि पद का दुरुपयोग नहीं करके ईमानदारी से किये गये सभी कार्य सफल होते । शिक्षा सभी तालों की कुंजी है। अशिक्षा सभी समस्याओं का मूल कारण है।

नवनिर्वाचित 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में मदन मोहन जाटव को अध्यक्ष,रामेश्वर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामरूप को उपाध्यक्ष, रमेश चंद सालौदिया को महामंत्री, रूपसिंह बिजौरिया को कोषाध्यक्ष, अवधेश कुमार को मंत्री, कुबेर सिंह को सहायक कोषाध्यक्ष, शिव सिंह, मिट्ठू, वीरेंद्र सिंह, मोहनलाल, अमर सिंह, सुग्रीव जाटव को पर्यवेक्षक की निर्वाचन अधिकारी तारा चंद जाटव ने शपथ दिलाई।

इस अवसर पर राम सिंह, भारती भगत, बाबूलाल, शिब्बूराम,रामजीलाल, हरि प्रसाद,लखनलाल,सुखनंदन, रेतीलाल,चंपालाल, मथुरालाल,रामलाल जहाज़ी, शिवचरण,रमेश,सुनील, पूरण,रामसिंह,विजयभान,बब्लू ,रामबाबू, किसन, शिवसिंह, रामजीलाल मौहचा,रामसिंह, रामलाल, रामेश्वर,नवल पिप्पल, रामप्रसाद,रामदयाल, रामसहाय, लक्ष्मण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार मदन मोहन भास्कर सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन मोहन जाटव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES