डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई,
– ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम उनियारा में हुआ आयोजित -बैंडबाजो के साथ नाचते कूदते निकाला गया भव्य जुलुस,
– अलीगढ़ कस्बा में भी अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गरीब लोगों को मिठाईयां वितरित की
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़/उनियारा/स्मार्ट हलचल/रविवार को जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में भारत रत्न ज्ञान के प्रतीक बोधिसत्व संविधान निर्माता दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । जहां उनियारा में भी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अलीगढ़ कस्बा में उनियारा तिराए पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर अंबेडकरवादियों व अंबेडकर जागृति मंच के पदाधिकारीयों सहित सर्व समाज के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बाद में उनियारा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने भी शिरकत की। अंबेडकरवादी लोगों व वक्ताओं ने बाबा साहेब की विचारधारा का बखान किया गया तथा बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान बाबा साहेब के जीवन परिचय एवं देश में उनके योगदान को भी याद किया गया। इस दौरान उनियारा कस्बे में शोभा यात्रा नाचते गाते हुए बस स्टैण्ड से ककोड़ गेट दरवाजा, मुख्य बाजार, रघुनाथ जी मन्दिर, कटला गेट, पुरानी नगरपालिका, फुलबाड़ी, हरिजनों का मौहल्ला, जोशियों का मौहल्ला होते हुए अंबेडकर भवन पहुंची। विधायक हरीश चन्द्र मीणा सहित अंबेडकरवादी वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कार्यक्रम में अंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष प्रेमचन्द बैरवा, सचिव बंशीलाल मीणा, आशाराम मीणा, उप प्रधान जगदीश बैरवा, सीआर फोरूलाल मीणा, प्रधान प्रतिनिधी गुलाबचंद मीणा, महेन्द्र बैरवा, रमेश पंवार, हंसराज बैरवा, गोपीलाल सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल मीना, मस्तराम मीणा समेत सर्व समाज के महिला-पुरूष सहित अम्बेदकरवादी विचारधारा के लोग मौजूद रहे।