मांडलगढ़ – स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के तहसील क्षेत्र काछोला मे डॉ अम्बेडकर विचार मंच कार्यालय पर संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया !बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी ने की ! बैठक में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रंगरेज ने बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों एवम उनके द्वारा देश को समर्पित संविधान में निहित अधिकारों एवम जिम्मेदारियों सहित कानूनी जानकारियों को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्यों से विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तहसील क्षेत्र के आसपास के गाँव ढाणियों के सैकड़ो सर्व समाज के युवाओ की मौजूदगी दर्ज होगी !
संस्थान संयोजक चांदमल रेगर ने कहा कि विशाल आम सभा से पूर्व काछोला मुख्य बाजार में भव्य जुलूस निकलेगा और जुलूस को लेकर कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह नजर आ रहा है और गाँव गाँव जाकर पीले चावल वितरित करके आम सभा में भारी संख्या जुटाने की तैयारिया युद्ध स्तर पर चल रही है !
बैठक के दौरान चांदमल रेगर गोपाल लाल बैरवा रामलाल मेघवंशी कैलाश चंद्र रेगर अनिल कुमार रेगर पुर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार मेघवंशी कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम रंगरेज श्रीराम रेगर भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक रणजीत मेघवंशी छोटु लाल रेगर पप्पू लाल रेगर आदि मौजूद रहे !


