इंजी.रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल|कोटा जिले के सिमलिया क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमलिया द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती रक्त्या भैरूजी के प्रांगण ढाबा में मनाई गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल ने बाबा साहब के विचारों उनके संघर्ष और उनके सिद्धांतों को आज समाज में प्रासंगिक आवश्यक बताया और बताया कि बाबा साहब ने समाज के बिछड़े दलित शोषित वंचित वर्गों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने मेंऔर शिक्षा का महत्व की भूमिका निभाई है और भारत के संविधान के जरिए समाज में समता और समानता का कार्य किया है इसी प्रकार ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर ने भी बाबा साहब के सामाजिक न्याय समरसता स्वतंत्रता बंधुत्व वेद भाव के विचारों को समाज से जोड़कर बाबा साहब केबताए मार्ग पर बताएं मार्ग पर चलने की बात कही मुख्य वक्ताओं में जिसमें कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहेआज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमलिया द्वारा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर बाबा साब की 134वी जयंती सिमलिया ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल के नेतृत्व में मनाई गई जिसमे ओबीसी ब्लाक अध्यक्ष रामकिशन गोचर एडवोकेट सत्यनारायण मेघवाल वरिष्ठ नेता माणक जी बंबोरी जीतमल सुमन बलराम मीना हनुमान मीना केवल राम मेघवाल निरंजन मेघवाल इकाई अध्यक्षगण , सोनू मीना दिनेश मीना दीपक मीना बंसी मेरोठा हिमांशु मेघवाल रोहित मीना राहुल मेरोठा आदित्य मीणा आकाश मीना नवल मेघवाल रसीद भाई गजानंद बैरवा विजय मेघवाल इकाई अध्यक्ष शुभम मेघवाल अरविंद मीना कालू मीना देवराज मेघवाल लक्की मेहरा अमरलाल सोनू मेघवाल अब्दुल रशीद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे!