Homeराजस्थानअलवरसांभर लेक में डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई,Dr Bhimrao in...

सांभर लेक में डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई,Dr Bhimrao in Sambhar Lake

सांभर लेक में डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई,

प्रतिभाओं का भी किया सम्मान,

नन्हे बालक बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।

मेड़ता रोड
एजाज अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति सांभर लेक के तत्वावधान में बाबा साहेब की 133 वीं जयंती समारोह का आयोजन शिव वाटिका ,अंबेडकर मार्ग, सांभर लेक में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया l समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तथा समिति द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया l समिति संरक्षक डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं समिति के उद्देश्यों एवं कार्यों को पीपीटी द्वारा सभी को अवगत करवाया l कार्यक्रम के पश्चात शाम को डॉ.अंबेडकर जन चेतना रैली को प्राचार्य डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा , भंते सील सागर ,दरबार स्कूल प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, महासचिव नाथूलाल बेरवाल ,समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया द्वारा द्वारा नीली झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली में मुख्य आकर्षण बाबा साहब की जीवंत झांकी रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही l रैली का तेजाजी चौक ,नकाशा मोहल्ला, गोवर्धन नाथ जी का मंदिर, खटीको की हथाई ,छोटा बाजार , मस्जिद, पुराना किला ,बस स्टैंड ,तेली दरवाजा ,रेगरो का मोहल्ला में पुष्प वर्षा कर एवं जलपान की व्यवस्था कर भव्य स्वागत किया गया l रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साह से भाग लिया तथा नाचते गाते हुए अंबेडकर भवन पर रैली का समापन किया गया l कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र दुलारिया व बजरंग लाल दोतानिया द्वारा किया गया l कार्यक्रम में नानकराम गहनोंलिया ,प्रताप चंद बासीवाल, , नंदकिशोर सांभरिया ,पुखराज वर्मा, अरविंद मेहरडा ,अभिलाष तंबोलिया, पार्षद बालूराम नोगिया, मुकेश मोर्य, पिंकी देवी, बिंदु बासीवाल ,सोनू चंदेलिया ,प्रभु दयाल उज्जैनिया, भागचंद सुखरिया, कन्हैयालाल दोतानिया ,जगदीश प्रसाद सांभरिया ,कैलाश चंद सामरिया, सत्यनारायण सालोदिया, ताराचंद तंवर, जगदीश प्रसाद सुणिया, दिनेश तंबोलिया ,दिनेश बंजारा, मदन लाल चौहान ,मुकेश शर्मा , त्रिलोक चंद सैनी, रजनी वर्मा, गोपाल नोगिया , कालीचरण सैनी, एजाज उस्मानी, नासीर खान, डब्ल्यू गोस्वामी, मोहनलाल गर्वा ,बजरंग लाल गहनोंलिया ,गिरधारी गहनोंलिया सहित हजारों लोगों ने जयंती महोत्सव में भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES