Dr.CP Joshi nomination
नाथद्वारा.स्मार्ट हलचल/नाथद्वारा विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी 4 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। डॉ. जोशी नाथद्वारा विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके है। नामांकन और बूथ मैनेजमेंट को लेकर डॉ. जोशी ने मंगलवार को करोली, निम्बेला करोली, केसूली, माण्डक का गुडा, पीपलवास, सेमल, घोडच, उषाण, लाल मादड़ी, राणावतों का घोड़ा, नेडच ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हुए हैं। नाथद्वारा में 60 करोड़ की लागत से डेयरी प्लांट की स्थापना हुई है तथा देलवाड़ा, खमनोर, रेलमगरा, बिलोता में कॉलेज की शुरुआत हुई है। जोशी ने
कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो 7 गारंटियों की घोषणा की है, उसे भी बूथ स्तर तक मतदाताओं को बताने के साथ कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने की बात कही है।