स्मार्ट हलचल/चौमहला/सामुदायिक चिकित्सालय चौमहला में कार्यरत डाक्टर रेखा वर्मा मेडिकल आफिसर का युनाइटेड एकेडमी आफ पल्मोनरी मेडिसीन भारत दिल्ली द्वारा गौसेवा और सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान के लिए युनाइटेड एकेडमी 2025 से सम्मानित किया गया।
डॉ रेखा वर्मा को यह सम्मान ब्रोंकोपल्मोनरी वर्ड कांग्रेस ( बी डब्ल्यू सी ) गाजियाबाद एनसीआर दिल्ली में प्रदान किया गया।
डॉ रेखा वर्मा ने एमबीबीएस जयपुर से एम एस बीकानेर किया है दिल्ली से सीनियर रेजिडेंट है साथ ही
राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी रिसर्च कार्य किया है आपके महत्वपूर्ण रिसर्च कार्य में सीजेरियन डिलीवरी में प्लेसेंटा मेंबरेन का कार्य पेटेंट होने गया है,डॉ रेखा ने अफ्रीका में टेस्ट ट्यूब बेबी पर भी कार्य किया है
सामाजिक क्षेत्रों में आप काफी सक्रिय रहकर सक्षम नारी संगठन लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष है, सहकारी भारती संस्था राजस्थान की सह प्रमुख है,
गौपियर सेवा संगठन भवानी मंडी में सचिव पद पर रहकर गायों के पोषण पर नेपियर घांस के प्रसार और रोपण पर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है इनके राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं तथा विभिन्न स्तरों के राजकीय सम्मान प्राप्त किए है ,वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला में चिकित्सा अधिकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है।