रायपुर 3 मार्च । देवगढ़ क्षेत्र के मिशन नींव सेवा संस्थान रतना का गुड़ा के संस्थापक डॉ. जसवंत लाल खटीक को एस आर प्रोडक्शन एवं आई बी सी सी हेल्पिंग हेंड जयपुर द्वारा “राजस्थान गौरव रत्न 2024 ” सम्मान से सम्मानित किया गया । संस्थान द्वारा पिछले 8 सालों में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया गया है । मिशन नींव द्वारा अब तक हजारों स्वेटर, स्कूल ड्रेस, जूते, मोजे, टाई, बेल्ट, खिलौना बैंक, स्टेशनरी, वृक्षारोपण, फर्निचर, बैग , परिंडे , कपड़े , गरीब असहाय की भामाशाह सहयोग से आर्थिक सहायता, कोरोना काल में सराहनीय सेवा की गई । मुख्य अतिथि हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत एवं अतिथियों द्वारा मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर अध्यक्ष प्रहलाद सिंह सोलंकी,दिलीप भाटी, भैरू लाल भील सहित दर्जनों शुभचिंतको ने स्वागत किया और बधाई प्रेषित की।