किशन खटीक
रायपुर (6 फरवरी)देश के सुप्रसिद्ध कवि तथा हिंदी और राजस्थानी के साहित्यकार डॉ.कैलाश मंडेला का रायपुर आगमन पर स्थानीय कवि एवं बाल साहित्यकार डॉ सत्यनारायण सत्य द्वारा स्वागत किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा के आईएफएसआई प्रभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्याख्याता डॉ मंडेला, डर्फ के लिये शोधार्थियों के डाटा संग्रहण हेतु क्षेत्र के विद्यालयों में आए थे। इस अवसर पर डॉ.सत्य ने डॉ.मंडेला को अपना स्वलिखित साहित्य तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर एक अनौपचारिक विचार विमर्श में डॉक्टर मंडेला ने कहा कि साहित्य को शिक्षा के साथ-साथ जोड़कर नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे यह पीढी़ पाठकों और लेखकों की कमी की शिकायत को दूर कर सके । इस अवसर पर डायट शाहपुरा के आई टी प्रभाग के व्याख्याता श्री प्रमोद दीक्षित भी उनके साथ थे ।