Homeभीलवाड़ाड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और कन्वेयन्सिंग पर माइक्रो कोर्स का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और कन्वेयन्सिंग पर माइक्रो कोर्स का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

भीलवाड़ा । संगम विश्वविध्यालय ने पहली बार माइक्रो कोर्स की अवधारणा शुरू की है और 14 मई 2024, मंगलवार को स्कूल ऑफ लीगल ने “ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और कन्वेयन्सिंग”पर छह सप्ताह के माइक्रो कोर्स का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह छह सप्ताह का कोर्स है, जिसमें पहले पांच सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं होंगी और अंतिम सप्ताह में परीक्षा होगी। माइक्रो कोर्स की यह अवधारणा वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ करुणेश सक्सेना, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ मानस रंजन पाणिग्रही और रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ राजीव मेहता की देखरेख, मार्गदर्शन और समर्थन के तहत शुरू की गई और इस माइक्रो कोर्स में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा। वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ करुणेश सक्सेना ने इस तरह के और भी माइक्रो कोर्सेज जरूरत और आवश्यकता के अनुसार अयोजित करने का निर्देश दिया और अन्य स्कूलों को भी अपने विभाग में इस प्रकार के माइक्रो कोर्स आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी छात्रों को इस माइक्रो कोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

प्रो वाइस चांसलर प्रो मानस रंजन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह छह सप्ताह का माइक्रो कोर्स न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाएगा बल्कि ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और कन्वेयन्सिंग के उनके पेशेवर और व्यावहारिक कौशल को भी विकसित करेगा। रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ राजीव मेहता ने भी सभी प्रतिभागियों को इस ज्ञानवर्धक माइक्रो कोर्स के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के सभी संकाय सदस्य डिप्टी डीन डॉ. ओमप्रकाश सोमकुवर, गौरव सक्सेना, शशांक शेखर सिंह, अवतार चौबे, आदित्य दाधीच और वर्तिका मिश्रा भी मौजूद थे।माइक्रो कोर्स की संयोजक डॉ. सुनाक्षी शर्मा ने संचालन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES