स्मार्ट हलचल|सूरौठ। नगर पालिका टीम ने बुधवार को शहर में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाया एवं नालियों की जेसीबी से सफाई करवाई। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रीना खंडेलवाल, जेईएन टीना शर्मा, सफाई निरीक्षक खेमराज मीणा सहित काफी सफाई कर्मचारी जेसीबी एवं कई ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर लेकर गंगापुर–भरतपुर स्टेट मेगा हाइवे पर पहूंचे तथा सड़क सीमा व नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर पालिका टीम ने बंद पडी नालियों की जेसीबी से सफाई करवाई। नालियों से निकले मलबे को टैक्टर ट्रोलियों में भरकर आबादी क्षेत्र से बाहर डलवाया। अधिशासी अधिकारी रीना खंडेलवाल ने बताया कि सड़कों पर जल भराव एवं जाम की समस्या का समाधान करवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ एवं सफाई अभियान चलाया जा रहा है।


