Homeराजस्थानअलवरसुल्तान-ए-हिन्द की चौखट पर लकीरे जगाने आए हैं... अकीदत के साथ मनाया...

सुल्तान-ए-हिन्द की चौखट पर लकीरे जगाने आए हैं… अकीदत के साथ मनाया गरीब नवाज का उर्स, देर रात तक चला तकरीरो का दौर

हरसौर|स्मार्ट हलचल|ग्राम हरसौर के अजमेर रोड स्थित मुख्य ईदगाह में केजीएन अंजुमन सोसायटी के बैनर तले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज का 814वां उर्स अकीदत और भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाह एवं मस्जिदों में विशेष दुआएँ की गई। उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर अमन-चैन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ माँगी। कार्यक्रम के दौरान कव्वाली, मिलाद शरीफ और फातिहा का आयोजन किया गया।
उर्स के सफल आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों, युवाओं और कमेटी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
फैसल रजा चितौड़गढ़, सुलमान रजा, मोईनुद्दीन जामी बीकानेर, रिजवान सा. मेड़ता ने कुर्सी पर कोई भी बैठे, राजा मेरे ख्वाजा हैं…सुल्तान-ए-हिन्द की चौखट पर लकीरे जगाने आए हैं…तनवीरे मोहम्मद है चेहरा मेरे ख्वाजा का…नबी-ए-मोहम्मद के चहेते हैं ख्वाजा…गरीब नवाज की शान मेंअपने-अपने अंदाज में कलाम पेश किए। उर्स में मौलाना उस्मान रोशनी ने कहा कि गरीब नवाज का संदेश प्रेम, सेवा और इंसानियत का है, जिसे समाज में आत्मसात करने की आवश्यकता है। रजब अली बुखारी ने ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन पर प्रकाश डाला।

ये रहे मौजूद-उर्स में सरपंच जाकिर हुसैन, पूर्व सदर सुलेमान खां मौलाना, कमेटी अध्यक्ष अजीज मोरजाल, दिलदार खान, कलीम मोरजाल, हसन दायमा, शाहरुख, अशरफ, शेरू मेशरी, सफी मोरजाल, सुल्तान मोहम्मद, गुलजार मोरजाल, सलीम मो., महबूब, आसिफ,रसीद, अली मोरजाल, इंसाफ सोलंकी, याकूब, रज्जाक, खालिद सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES