Homeभीलवाड़ाआसींद मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने कार को...

आसींद मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने कार को मारी जोरदार टक्कर,  दंपति की मौत, तीन गंभीर घायल

रोहित सोनी

आसींद । गुरुवार सुबह भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे-158 पर पालड़ी गांव के पास एक ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आसींद निवासी गौतम कावड़िया और उनकी पत्नी वरुणा देवी जैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य पुत्री, बेटा और बेटे की बहु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरा, कावड़िया परिवार नाकोड़ा जी के दर्शन कर आसींद और भीलवाड़ा लौट रहा था, तभी पालड़ी के पास ट्रेलर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृतक दंपति के साथ उनकी बेटी जानवी, बेटा ऋषभ और ऋषभ की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले आसींद सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतक दंपति के शवों को आसींद सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया । मृतक गौतम कावड़िया आसींद के मूल निवासी थे और हाल ही में भीलवाड़ा में रह रहे थे। वे चायपत्ती के प्रसिद्ध होलसेल व्यापारी थे। इस हादसे से जैन समाज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। वही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है घटना के पीछे क्या कारण रहे उसकी जांच की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES