Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सफलता की कहानी.... "बंशीलाल भोई को मिला आवासीय पट्टा, अब पूरे...

सफलता की कहानी…. “बंशीलाल भोई को मिला आवासीय पट्टा, अब पूरे होंगे अपने आशियाने के सपने”

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन ने कई जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उनकी ज़िन्दगी में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
ऐसी ही एक सफलता की कहानी ग्राम पंचायत घोसुण्डा से सामने आई है, जहां बंशीलाल भोई पुत्र रूपा भोई निवासी नेतावल महाराज ने शिविर में भाग लेकर अपनी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान पाया।

पट्टे के अभाव में रुका हुआ था निर्माण कार्य

बंशीलाल भोई ने तीन माह पूर्व अपने पुश्तैनी मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया था। उनका मकसद था कि वे मकान का पुनर्निर्माण बैंक लोन की सहायता से कर सकें, लेकिन आवासीय पट्टे के अभाव में उन्हें बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा था। इससे उनका सपना अधूरा रह गया था और वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे।

संबल पखवाड़ा बना समाधान का माध्यम

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की घोसुण्डा ग्राम पंचायत में सोमवार 7 जुलाई को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में जब बंशीलाल भोई ने अपनी समस्या प्रस्तुत की, तो प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर ही उनके प्रकरण की जांच करवाई। आवेदन की स्थिति की समीक्षा की गई और पात्रता की पुष्टि के पश्चात उन्हें उसी दिन आवासीय पट्टा प्रदान कर दिया गया।

बदलाव की शुरुआत

अब बंशीलाल भोई अपने मकान के पुनर्निर्माण के लिए बैंक से ऋण लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर पाएंगे। उनका सपना जो अब तक अधूरा था, वह अब हकीकत बनने जा रहा है। यह उपलब्धि केवल एक पट्टा मिलने की नहीं, बल्कि एक नागरिक को उसका वाजिब हक दिलाने की सफलता है।
पट्टा प्राप्त होने पर बंशीलाल भोई ने राजस्थान सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी वर्षों पुरानी समस्या का हल एक शिविर में ही कर दिया। अब मैं बैंक से लोन लेकर अपने घर का निर्माण कार्य पूरा कर सकूंगा।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES