Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसोप में पन्द्रह दिनों से मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होने पर लोगों...

सोप में पन्द्रह दिनों से मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होने पर लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से पड़ रहा है जूझना, 

सोप में पन्द्रह दिनों से मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होने पर लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से पड़ रहा है जूझना, 

– समस्या समाधान को लेकर पीएचईड़ी विभाग सहित ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है कोई ध्यान,

–  ग्रामीणों ने प्रशासन से भीषण गर्मी में पेयजल संकट को दूर करने की मांग की

(शिवराज बारवाल मीना

टोंक/सोप/उनियारा।स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड़ क्षेत्र के सोप उपतहसील मुख्यालय कस्बा सोप में विगत पन्द्रह दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों व मौहल्ले वासियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर जिम्मेदार पीएचईड़ी विभाग सहित ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे सोप कस्बे के लोगों व मवेशियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।सोप उपतहसील मुख्यालय में वार्ड नम्बर 4 में चारभुजा जी मन्दिर, बड़ी जाग, नाईयों का मौहल्ला, राजपूतों की गली, जामा मस्जिद, खातियों का मौहल्ला, राणों की गली, मुख्य बाजार स्थित मकानों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से मौहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा एक दूसरे के नलों व दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सोप कस्बे में पेयजल संकट की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इस भीषण गर्मी में गहराये पेयजल संकट की समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल ( टोल फ्री 181 ) पर भी पेयजल संकट की समस्या से निजात दिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन विभाग द्वारा गोलमोल जवाब देकर समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं नो माह पहले भी उक्त मौहल्लों में पीएचईड़ी विभाग की ओर से सीसी रोड़ को खोदकर स्पेशल पेयजल लाइन डाली गई। इसके बावजूद भी पेयजल समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जबकि पीएचईड़ी विभाग की ओर से रोड़ से एक बालीश लाइन दबाकर बंद कर दी गई, सीसी रोड़ खोदने के बाद मिट्टी भरकर चले गए। लेकिन पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदे गए सीसी रोड़ पर वापस सीसी निर्माण किये बिना ही खानापूर्ति कर दी गई, जिससे जगह-जगह पेयजल लाईन टूटी हुई है। वर्तमान में ग्राम पंचायत के सामने रोड़ पर नरसिंह नामा के मकान के पास, मदनमोहन जी के मन्दिर के पास, गोपी नाथ के मकान के सामने सहित कही जगहों पर पेयजल पाईपलाइन टूटी हुई है। टूटी हुई पेयजल लाईन को दूरस्त कराने को लेकर पीएचईड़ी विभाग व ग्राम पंचायत सोप की ओर से कोई ध्यान नहीं दिये जाने से मकानों में पेयजल सप्लाई दुश्वार हो रहा है। सोप उपतहसील मुख्यालय पर बीस पानी के टैंक किया जाता है, जिसमें तीन पेयजल टंकी में पानी नहीं भरने से टंकियां खाली पड़ी हुई है। 575479d3 51d3 459a 8e7c d23d53b2c7b2सोप उपतहसील मुख्यालय के बस स्टेण्ड पर बनी जानवरों के लिए पानी की खेल में पानी नहीं भरने से भीषण गर्मी में पेयजल के लिए जानवरों को ईधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक नम्बर प्रकाशित कर पेयजल समस्या के निजात पाने के लिए फोन स्टेट कंट्रोल रूम 0141 – 2222585 पर भी कॉल किया, लेकिन अथक प्रयास करने पर भी कॉल व्यस्त बताता है। वहीं सोप उपतहसील मुख्यालय के बैरवा बस्ती में विगत पन्द्रह दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है, जिसके चलते लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सोप उपतहसील मुख्यालय के मौहल्लों में एक घण्टे नल आते है उसके उपरांत भी बिजली काट दी जाती है। ऐसे में मौहल्लेवासियों द्वारा पेयजल लाने के लिए एक-दूसरे के पेयजल नलों से आना जाना पड़ रहा है। b23796be 0406 4c4c bcc1 2ecb0de84000बिजली विभाग की ओर से बिजली की कटौती के चलते घरों में पीने का पानी, शौचालय की टंकी में पानी नहीं भरने से पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति होती है तो नल नहीं आते तथा नल आते है तो बिजली कटौती हो जाती है। ऐसे में लोगों को कई घण्टों तक पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन समस्या की ओर जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पेयजल संकट को दूर करने की मांग की गई हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES