शाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन
स्मार्ट हलचल, आबिद खान।
शाहपुरा।
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में विकट पेयजल समस्या को लेकर नगर पालिका क्षेत्र के पार्षद व समाजसेवी रामावतार गुर्जर घनश्याम सैनी मुकेश खुडानिया विपिन सैनी असलम कुरैशी सहित अन्य लोगो ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल जी सैनी से मिलकर शाहपुरा में हो रही पेयजल की समस्याओ के बारे में अवगत कराया तथा क्षेत्र में पूर्व मे डाली गई पाइपलाइन के मिलन नहीं होने से भी समस्या बढ़ रही है इससे भी सहायक अभियंता को अवगत कराया गया व पुरानी लाइन से सप्लाई ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है जगह-जगह से लाइन टूटी हुई है उनके बारे में भी अवगत करा कर शीघ्रता शीघ्र ठीक करवाने के लिए कहा व नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में टैंकर व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने के लिए भी कहा 1 मई से टैंकर व्यवस्था शुरू कर दी जाती है लेकिन अबकी बार समय पर टैंकर व्यवस्था शुरू नहीं की गई इसको लेकर वार्डो व कॉलोनिया में पानी की समस्या गहरा गई है तथा वार्ड संख्या 23,7, 15,16,17, 18,12 ,32 व गिराटीयों व हरदास वाली ढाणी सहित अन्य पेयजल की समस्याओ से त्रस्त ढाणियो की तरफ जलदाय विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया तथा शीघ्रता शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान व टैंकरों से सप्लाई चालू करवाने के लिए लिखित में सहायक अभियन्ता को ज्ञापन देकर पेयजल संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया और वार्ड संख्या 23 जो नगर पालिका क्षेत्र का अहम हिस्सा है इसमें आज तक जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन तक नहीं डाली गई तथा सहायक अभियंता को इसमें पाइप लाइन डालने के लिए भी आग्रह किया गया मुकेश खुडानिया ने पुराना दिल्ली रोड वार्ड संख्या 18 राजू माली के कुए से लेकर गंदे नाले तक तक 8/10 मकान में पानी की अधिक समस्या होने के बारे में सहायक अभियंता को अवगत कराया था पहले भी कई बार कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाकर समस्या से रूबरू करवाया गया है मेहरा मोहल्ला व हरिजन बस्ती मे कई बर्षो से पेयजल समस्या बनी हुई है इसके बारे में पूरे प्रशासन को कई बार लिखित में ज्ञापन देकर तथा मौका स्थिति से अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा तथा वार्ड संख्या 7 में पिछले 3 महीने से सौर ऊर्जा से संचालित बोरिंग खराब पड़ा हुआ है इसके बारे में जलदाय विभाग को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ और ढाणी पेमावाली व नोहरावाली मे पाइपलाइन डालने के बावजूद पाइपलाइनो का मिलान नहीं करने से पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के कई मालीराम सैनी ,सोहनलाल मेहरा ,सतीश शर्मा ,मोहनलाल खुडानिया, मदन नायक, प्रकाश पलसानिया, इरफान खान ,निहाल पलसानिया, शोएब मंसूरी,सुनील डबास ,दिलावर खान,शाहरुख खान, मो .अंसार,अर्जुन कुम्हार, प्रवीण मेहरा, सुभाष कुम्हार ,सुभाष मेहरा, सचिन साहित कई लोग मौजूद रहे।


