Homeराजस्थानअलवरपेयजल वितरण में ओर अधिक सुधार के निर्देश

पेयजल वितरण में ओर अधिक सुधार के निर्देश

पेयजल वितरण में ओर अधिक सुधार के निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में पेयजल वितरण में ओर अधिक सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जल वितरण व्यवस्था में पहले की तुलना में सुधार हुआ है, परंतु ओर अधिक सुधार की अपेक्षा है। उन्होंने अधिकारियों से आमजन से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के बारें में चर्चा करते हुए पाबंद किया कि जल वितरण एक निर्धारित समय पर ही हो, अलग-अलग समय पर जल वितरण होने से आमजन को परेशानी होती है। इसलिए जल वितरण का एक समय निर्धारित किया जाएं। साथ ही जितने समय के लिए भी जल वितरण किया जा रहा है, उसमें निर्धारित समय तक दबाव के साथ जल वितरण किया जाएं। बैठक में उन्होंने पीएचईडी विभाग के तहत प्रगतिरत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्यों की जानकारी ली। जिस पर अधिकारी ने चार में से तीन कार्य पूर्ण होने तथा एक के प्रगतिवरत होने की जानकारी दी। जिला कलक्टर सिंह ने अधिकारियों को पाबंद किया कि पानी को लेकर कोई प्रकरण नहीं होना चाहिए। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण की भी समीक्षा की गई। जिसमें छह माह तथा उससे अधिक समय के लंबित प्रकरणों की तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा उन्हें शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारी को पाबंद किया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, काऑपरेटिव, वन विभाग, शिक्षा विभाग तथा पीएचडी विभाग के अधिक समय से लंबित प्रकरण की तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने जिन नए भवनों में बूथ स्थापित हुए हैं, उनमें तत्काल विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान पेंशन वेरीफिकेशन की जानकारी ली। जिस पर अधिकारी ने 85.42 प्रतिशत वेरिफिकेशन होने की जानकारी दी। जिला कलक्टर सिंह ने पेंशन वेरिफिकेशन की प्रतिदिन रिपोर्ट मंगवाने तथा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे कि प्रभावी मॉनिटरिंग हो की जा सकें। उन्होंने मतदान दिवस पर दिव्यांगजनो के मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिस पर सहायक निदेशक ने बताया कि प्रत्येक वाहन में आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच समन्वय करते हुए चिन्हित दिव्यांगजन को संबंधित बूथ पर पहुंचाने तथा वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को सूचित करने करने के लिए 20 अप्रैल को व्यक्तिगत संपर्क भी किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन प्रगतिरत कार्यों में शिकायत प्राप्त हुई हैं, उसकी तत्काल जांच करवा कर सैंपल लिया जाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को ई-फाइल्स के तहत कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES