Homeसीकरपेयजल पाइपलाइन में आ रहा गंदा बदबूदार पानी, लोग परेशान

पेयजल पाइपलाइन में आ रहा गंदा बदबूदार पानी, लोग परेशान

 (बजरंग आचार्य)

स्मार्ट हलचल|शहर में इन दिनों पेयजल आपूर्ति को लेकर लोग खासे परेशान हैं। सार्वजनिक पेयजल पाइपलाइन में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है। कई मोहल्लों में स्थिति और भी खराब है, जहां पानी इतना दूषित हो चुका है कि उसका उपयोग पीने तो दूर, किसी भी घरेलू काम के लिए भी नहीं किया जा सकता।
बालकिशन किशनपुरीया, शीला सरावगी,पवन सेठिया,
विनोद राजपूत, गोपाल रेगर का कहना है कि यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने कई बार विभाग को शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पाइपलाइन में लीकेज की आशंका जताई जा रही है। गंदा पानी पीने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES