पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें की किसान काॅलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए पेय जल समास्या का जल्द समाधान करनें की मांग की व अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। महिलाओं ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। जिसको लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। विभाग और नगरपालिका प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करतें हुए पेयजल आपूर्ति की मांग की है। सूचना पर एईएन व नगरपालिका के अधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और महिलाओं से समझाइश की। ऐईएन सियाराम गुर्जर ने बताया कि महिलाओं द्वारा एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन की सूचना पर नगरपालिका के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की है। उन्होंने बताया कि किसान कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं है। नगरपालिका की बोरिंग में पानी कम हो गया है। जल्द ही मोटर बदलकर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा।