Homeराजस्थानअजमेर टोंकआकोडिया गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर टोंक जिला...

आकोडिया गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर टोंक जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,drinking water problem

drinking water problem

अधूरे नल कनेक्शनो को लगाने तथा बीसलपुर पेयजलापूर्ति सुचारू करवाने की रखी मांग

राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/दूनी तहसील की चन्दवाड पंचायत के आकोडिया गांव में पिछले 3-4 महीनों से बीसलपुर पेयजलापूर्ति नही होने से पीने के पानी की विकट समस्या से ग्रामीणों काफी परेशान है। जिसको लेकर पूर्व में भी गांव की दर्जनों महिलाओं ने तीन माह पूर्व टोंक कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन पर पानी की समस्या समाधान को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आकर ग्रामीणों को मौके पर पहुंच कर गांव में अधूरे नलों को लगाने तथा पेयजलापूर्ति करने का आश्वासन दिया था। किंतु फिर से सम्बन्धीत ठेकेदार नल लगाने के अधूरे काम को छोड़कर चला गया है। गांव में 70 प्रतिशत घरों में नल लगा दिए जिनमे आधे नालों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी नही आता है। तथा अब भी लगभग 30 प्रतिशत परिवारों के घरों में नल लगना बाकी है। जिससे समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने विधायक,उपखण्ड अधिकारी तथा बीसलपुर पेयजल परियोजना के सहायक अभियंता सहित कई अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दे चुके लेकिन अब भी कोई कार्रवाई नही होने से आकोडिया गांव के लोग पीने के पानी के लिए त्रस्त है। तथा पशु मवेशियों की खेली भी खाली रहने से जानवरों के सामने भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अभी खेत खाली है जो लाईन डालने में कोई समस्या नही है बाद में फसल बुवाई होने पर कुछ नही हो सकेगा ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच हरिराम मीणा,वार्ड पंच प्रतिनिधि घासी लाल मीणा,किस्तूरा मीणा,खानाराम मीणा,मुकेश मीणा,हेमराज मीणा,सागर मीणा, सोनू मीणा,हरिराम मीणा,बाबु लाल मीणा,लोकेश मीणा,गणेश मीणा,सोजी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -