drinking water problem in the area
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/ईआरसीपी में क्षेत्र के बड़े बांधों को जोड़ने के लिए सिंचाई मंत्री सुरेश रावत से विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ एवं कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मुलाकात कर क्षेत्र की पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए ईआरसीपी योजना से जोडने के लिए छीतोली, जवानपुरा व बुचारा बांधों को योजना से जोडने की मांग की।धनकड़ ने बताया कि इस योजना से बांधों को जोडने से विधानसभा क्षेत्र विराटनगर व कोटपूतली दोनों क्षेत्रों को पेयजल एवं सिंचाई का लाभ मिल सकेगा। धनकड़ ने बताया कि सिंचाई मंत्री सुरेश रावत ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इन बांधों को ईआरसीपी योजना से जोडने के लिए उच्च अधिकारियों से सर्वे करवाया जायेगा। वर्षों पहले भी छीतोंली, जवानपुरा एवं बुचारा बांध से किसानों को सिंचाई का लाभ मिलता रहा है। धनकड़ ने बताया कि विगत पाॅच वर्षों में इन बांधों को जोडने व पेयजल समस्या के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने इन क्षेत्रों की उपेक्षा की है। धनकड़ ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पूर्व सरकार चाहती तो इन बांधों को जोडने का प्रयास कर सकती थी। लेकिन कांग्रेस के पाॅच साल के कार्यकाल में इन बांधों को जोडने का कोई प्रयास नहीं किया।