Homeराजस्थानअलवरपेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कों सौंपा ज्ञापन

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कों सौंपा ज्ञापन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम लेकड़ी में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनों से पेयजल की स्थिति विकट बनी हुई है। पाइपलाइन कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। टूटी पाइपलाइन से रिसाव के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन में भी परेशानी होती है। जलदाय विभाग द्वारा रात्रि में की जा रही जलापूर्ति से भी ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिल रही है। विभागीय अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो पाइपलाइन की मरम्मत की गई और न ही दिन में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई। परेशान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के साथ घनश्याम, अर्जुन, सुरेश, देशराज, लेखराम, पप्पूराम, मोहनलाल, प्रताप, रोहित कुमार, रामवतार सहित ग्रामीण मौजूद रहें।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES