पानी की टंकी पर चढ़ी़ महिलाएं:पेयजल समस्या को लेकर फूटा आक्रोश, AEN बोले-जल्द अवैध कनेक्शनों को हटाया जाएगा
स्मार्ट हलचल। शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भरतपुर पानी की टंकी पर चढ़ी़ महिलाएं महिलाएं:पेयजल समस्या को लेकर फूटा आक्रोश, भुसावर में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही राजस्थान में भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की शुरू हुई किल्लत से परेशान लोगो द्वारा जगह जगह किये जा रहे आंदोलन व प्रदर्शन के बीच कस्वा भुसावर में पानी की किल्लत से नाराज बरपाड़ा कॉलोनी की महिलाओ के पानी की टंकी पर चढ़ जाने व जलदाय विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी कर दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। परेशान महिलाओं का कहना था कि उनके घरों में पिछले 48 घण्टो से पानी नहीं आ रहा। परेशानी होकर अपनी समस्या को उजागर करने के लिए उन्हें पानी की टंकी पर चढ़ प्रदर्शन करना पड़ा हैं। बताता गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने समझाइश की। कि सुबह 7 बजे पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वाशन के 1 घण्टे बाद टँकी से नीचे उतरी।


