जल विभाग व ठेकेदार नहीं कर रहे ध्यान
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के रामपुर में पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज होने से पिछले 5 दिनों से ग्रामीणों की पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीणों की आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया – कस्बे में बड़ी टंकी से कस्बे में पेयजल सप्लाई की जाती है और पिछले कई दिनों से कस्बे में जगह जगह पाइप लाइन लीकेज होने से सप्लाई का पानी व्यर्थ बह जाता है। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पाइप लाइन लीकेज को लेकर शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारी और ठेकेदार ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से बड़ी टंकी से होने वाली पानी की सप्लाई केवल पांच मिनट हो रही है। जिससे लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति को लेकर विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि लीकेज को जल्द से जल्द ठीक करवाकर पेयजल सप्लाई सुचारु रूप से चालू करे। विभाग के कर्मचारी पप्पू राम सैनी ने बताया कि लीकेज को लेकर ठेकेदार ग्यारशीलाल और विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। ठेकेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जिससे सप्लाई में होने वाला पानी लीकेज से व्यर्थ बह रहा है और लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा ।