Homeराजस्थानजयपुर अलवरघाड़ पेयजल योजना के बिजली कनेक्शन को काटा

घाड़ पेयजल योजना के बिजली कनेक्शन को काटा

बिजली विभाग का एक लाख तीस हजार से अधिक पैसा बाकी 

अविनाश मीणा

स्मार्ट हलचल ,घाड़|क़स्बे में तीन दशक पूर्व से क़स्बे में पेयजल आपूर्ति हेतु पेयजल योजना संचालित है, जिसका रख रखाव व पेयजलापूर्ति ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाती रही है व बिजली के बिल का भुगतान सहायक अभियंता पीएचईडी द्वारा किया जाता है ।
वर्तमान समय में बिजली विभाग का 130000-/₹ से अधिक का बिल बकाया चल रहा है, जिसके लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक बार पीएचडी अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत भी बिजली का बिल जमा नहीं कराने के कारण , शुक्रवार 17 मार्च को बिजली विभाग की वसूली में लगी हुई टीम द्वारा पेयजल आपूर्ति करने वाले पम्पिंग स्टेशन के ट्रांसफार्मर से बिजली का कनेक्शन विच्छेद कर दिया ,जिसके कारण घाड़ क़स्बे की जनता पीने के पानी के लिए काफ़ी परेशान होने की सम्भावना है ।
पीएचईडी विभाग उपभोक्ताओं की आवश्यकता को देखते हुए बिजली विभाग का भुगतान करकें बिजली आपूर्ति सुचारू करवाने का प्रयास करें, ताकि गर्मी के समय लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -