राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रोग्राम का हुआ सफल आयोजन
मथुरा -स्मार्ट हलचल|आज ब्रजस्थली मथुरा मैं रियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण मै राष्ट्रीय ड्रिपबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मै भारत के 9 राज्यों जिनमे महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली, गोवा, केरल, तमिलनाडु, व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शिविर मै ड्रिपबॉल खेल के बारे मै जानकारी दी गयी और साथ ही स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शनी ड्रिपबॉल मैच खेला गया। इस मौक़े पर आल इंडिया ड्रिपबॉल एसोसिएशन एवं रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द चित्तौड़िया ने कहा शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रशिक्षक आज बनाये गए है. जो भारत के सभी राज्यों मै जाकर ड्रिपबॉल खेल के बारे मै प्रचार प्रसार कर खेल को लोकप्रिय करेंगे।
शिविर मै आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर भी चर्चा हुयी जिसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र राज्य को दी गयी। इस आयोजन मै ड्रिपबाल खेल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, महाराष्ट्र व पश्चिमी भारत प्रभारी मानसिंह, सुभाष, उ प्र से अनुपम व जमील, कीर्ति, सुदेश, गोवा से अन्थोनी, आदित्य, केरल से मनोज, सुमित, बंगाल से रोहित, दिल्ली से मुनेश, तेलंगाना से रमेश, व तमिलनाडु से आदिल कार्यक्रम के आयोजन सचिव किशन सिंह रहे।


