Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशराब में धुत्त होकर रोडवेज बस‌ चला रहे चालक को पुलिस ने...

शराब में धुत्त होकर रोडवेज बस‌ चला रहे चालक को पुलिस ने रोका ओर किया गिरफ्तार

2 हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब नशे में धुत होकर ड्राइवर बस चलाते पकड़ा गया.

बूंदी: स्मार्ट हलचल|बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस ने हाइवे पर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इसी दौरान बुधवार देर शाम केशवराय पाटन थाना पुलिस ने रोडवेज बस को रोका. चालक शराब के नशे में धुत होकर बस चला रहा था. बस में सवार 58 से ज्यादा यात्रियों की जान खतरे में थी, लेकिन समय रहते पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.

मेडिकल जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि: थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एएसआई हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान कोटा से केशवराय पाटन की ओर तेज रफ्तार में लहराती हुई एक रोडवेज बस आई. पुलिसकर्मियों ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक बस को रोकने के बजाय आगे बढ़ा ले गया. शक गहराने पर पुलिस टीम ने पीछा किया और कुछ दूरी पर बस को घेरकर रुकवाया. जब चालक की जांच की गई, तो वह पूरी तरह नशे में धुत मिला. पुलिस ने तत्काल मेडिकल जांच करवाई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इस पर चालक को एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया.

ड्राइवर ले रहा था खर्राटे, नशे में धुत स्टाफ दौड़ा रहा था बस, बाल-बाल बचे 40 यात्री

यात्रियों की सांसें अटकी: एएसआई हरिशंकर ने बताया बस में उस समय करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. जैसे ही बस रुकी और यात्रियों को पता चला कि चालक शराब के नशे में था, लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने बताया कि नशे में बस चला रहा चालक दलपत सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत, निवासी शिव कॉलोनी बूंदी का है. पुलिस ने रोडवेज प्रबंधक बूंदी को घटना की सूचना भेजी है. पुलिस के मुताबिक, 2 हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब नशे में धुत ड्राइवर बस चलाते पकड़ा गया. इससे पूर्व भी रायथल थाना क्षेत्र में एक रोडवेज चालक को शराब पीकर बस चलाते गिरफ्तार किया गया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES