Driver injured after tractor trolley overturned
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल ।कठूमर खेडली सड़क मार्ग पर खेरली तर्फ रेला की ओर जाने वाली सड़क पर एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। इससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए कठूमर सीएचसी लाया गया। गंभीर होने पर आगे के लिए रैफर कर दिया
कठूमर थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि दिलीप पुत्र कमल सिंह जाट उम्र 25 साल निवासी मानखेड़ा शुक्रवार दोपहर तीन बजे ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर ला रहा था अचानक खेरली तर्फ रेला वाली सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, ट्रैक्टर के नीचे चालक के दबने से उसकी चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जरिये एम्बूलैंस के कठूमर सीएचसी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चोट गंभीर देखते हुए आगे के लिए रैफर कर दिया गया।