धौलपुर, 20 जनवरी।स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को वाहनों की पीयूसी की जांच की गई।
जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों की संख्या से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में सभी वाहन चालकों को नियमित रूप से अपने वाहनों की पीयूसी की जांच करानी चाहिए और प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण कम होगा।
परिवहन निरीक्षक बंशीराम मीणा ने वाहन चालकों से कहा कि नए एमवी एक्ट में पीयूसी कार्ड होना बीमा पॉलिसी की शर्तों के लिए अनिवार्य है। इसलिए सभी वाहन चालक समय-समय पर अपने वाहनों के प्रदूषण की जांच कराते रहें और पीयूसी प्रमाण पत्र जारी होने पर भी वाहन का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि एमवी एक्ट में पीयूसी कार्ड न होने पर जुर्माने का प्रावधान है। इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से सभी वाहन चालकों के बीच पीयूसी कार्ड को लेकर समझाइश अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो वाहन चालको से पीयूसी कार्ड बनवाने का आग्रह किया गया।