पाइपलाइन डालने के लिए खोदी सड़क पर पेचवर्क नही करने वाहन चालक परेशान
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे के छीपाबड़ौद मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास जलदाय विभाग के ठेकेदार ने पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गड्ढो का पेचवर्क नही करने से वाहन चालक परेशान है। कस्बे मे जल जीवन मिशन योजनांतर्गत चल रहे कार्य मे लगातार अनियमितता और लापरवाही के कारण आमजन और राहगीर परेशान है। राहत के नाम पर गर्मी का मौसम निकल जाने बाद भी लोगो के नलों मे पानी नही आया लेकिन सडको पर हो रहे गढ्ढ़े बारिश के पानी से भरने पर राहगीर और वाहन चालक जरूर परेशान हो रहे है।
नई बस्ती निवासी ललित राठौर ने बताया कि मुख्य मार्ग पर भी कीचड़ भरे गढ्ढ़े होने से निकलने मे परेशानी होती है। दीपू जांगिड़ ने बताया कि कीचड़ मे वाहन चालक परेशान होते है। कुछ वाहन तो इसमें फंस भी गये है। जलदाय विभाग के एईएन रवि गुप्ता ने बताया कि पेचवर्क का कार्य तो पहले ही हो गया था। कही छूटा हुआ है तो शीघ्र कराया जाएगा।