स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
कोटा रेल मंडल के डीआरएम ने गुरुवार को चौमहला स्टेशन का निरीक्षण किया
इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो ने उनसे भेंट कर चौमहला स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने व ट्रेनो के ठहराव का अनुरोध किया।
मुख्य रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी ने गुरुवार को चौमहला स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना में होने वाले कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है। भाजपा मंडल महामंत्री ने अमृत भारत योजना में घटिया कार्य होने की शिकायत की इस पर डीआरएम ने कार्य में सुधार करवाने की बात कही।इस दौरान भाजपा मंडल, फ्री जेल सेवा समिति ने उनसे मुलाकात कर ट्रेनो ठहराव, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार सम्बन्धी ज्ञापन सोपे, भाजपा मंडल ने अपने ज्ञापन में कोटा हिसार ट्रेन का रतलाम या उज्जैन तक विस्तार करने व पच्छिम एक्सप्रेस ,जामनगर कटरा ,हापा कटरा,अहमदाबाद कटरा ,बांद्रा कटरा ट्रेन अहमदाबाद आसमसोल ट्रेन का ठहराव चौमहला में करने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार एच जिनवाला ने कोटा नागदा ट्रेन का नागदा स्टेशन पर रतलाम गुना ट्रेन से क्रासिंग देने व नागदा कोटा ट्रेन का रामगंज मंडी में कोटा झालावाड़ ट्रेन से क्रासिंग देने की मांग रखी। फ्री जेल सेवा समिति ने स्टेशन पर प्याऊ की स्वीकृति के लिए ज्ञापन दिया।साथ ही कोरोना काल से बंद फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन शुरू करने की मांग की , डीआरएम ने स्पेशल ट्रेन से रेलवे फाटक पर अंडर पास के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री आदित्य कटारिया,भाजपा नगर अध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा, अशोक गायरी,ओम प्रकाश निगम,जगदीश अग्रवाल,गुजलार अली बोहरा,मकसूद अली बोहरा, , व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, समरथ भंडारी, पंकज गुप्ता,संजय राठौर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।