Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडीआरएम ने रनिंग रूम, क्रू लॉबी एवं दुर्घटना रोकने के संसाधनों का...

डीआरएम ने रनिंग रूम, क्रू लॉबी एवं दुर्घटना रोकने के संसाधनों का कोटा परिक्षेत्र में किया संयुक्त निरीक्षण

डीआरएम ने रनिंग रूम, क्रू लॉबी एवं दुर्घटना रोकने के संसाधनों का कोटा परिक्षेत्र में किया संयुक्त निरीक्षण

दुर्घटना राहत गाड़ी में लघु अग्निशामक प्रणाली का किया उद्घाटन

प.म.रेल,कोटा 04 मई,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/मंडल रेल प्रबन्धक श्री मनीष तिवारी द्वारा कोटा स्टेशन परिक्षेत्र में दिनाँक 04 मई को दुर्घटना राहत गाड़ी, दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री आर.आर.के. सिह-अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री विनोद कुमार मीना-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री बी.पाण्डा-अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री आर.के. मीना-वरिष्ठ मंडल याँत्रिक अभियंता (समन्वय), श्री धर्मेन्द्र कस्तवार-वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), श्री एम.एस.मीना-वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी, श्री गौरव श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ), श्री बी.पी. दास-मंडल याँत्रिक अभियंता (फ्रेट), श्री एन.बी. शर्मा-मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता, श्री दीपक थापलियाल मंडल अभियंता (मध्य), श्री अभिजीत मीना, मंडल विद्युत अभियंता / टीआरडी, श्री पी.एल. मीना- स्टेशन डायरेक्टर, सहायक मंडल याँत्रिक अभियंता (फ्रेट), सहायक मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), सहायक मंडल अभियंता (मध्य), सहा. मंडल अभियंता (वर्क्स) आदि अधिकारीगण साथ में मौजूद रहे। निरीक्षण में दुर्घटना राहत ट्रेन, दुर्घटना राहत चिकित्सा के उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं कार्यशीलता की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान दुर्घटना राहत गाड़ी में नवाचार के रूप में लगायी गई लघु अग्निशामक प्रणाली का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया एवं रेल कर्मियों ने मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उक्त प्रणाली का उपयोग करके अग्निशमन का प्रदर्शन भी किया।
रेल संरक्षा में सुधार एक सतत् प्रक्रिया है और इसमें सुधार के लिए निरंतर प्रयास किये जाते हैं। संसाधनों के रख-रखाव, संरक्षा प्रक्रिया और प्रणालीगत दोषों में कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने और दुर्घटनाओं को रोकने के तरीके और साधन प्रदान करने की दृष्टि से रेलवे में नियमित अंतराल पर यह संयुक्त निरीक्षण किया जाता है।

RELATED ARTICLES