Dronacharya Ekalavya of politics
चंद्रभान की सभाओं में कमल के सिम्बोल प्रचार से राजवी की राह हुई और भी आसान।
राजवी बोले कि नामांकन के बाद से कमल का निशान होगा एकतरफा।
चित्तौड़गढ़, अनिल सुखवाल
स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ विधानसभा से भाजपा के तयशुदा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंच कर चुनावी बिगुल में फूंक लगाने के बाद मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप सेतू मार्ग स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। चित्तौड़गढ़ में विगत दस वर्षों से भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाकर विधायक रहें चंद्रभान सिंह का टिकट इस बार भाजपा द्वारा काटे जाने के बाद से ही चित्तौड़गढ़ में विरोध स्वरूप लगातार की गई चंद्रभान सिंह की सभाओं में भी भाजपा के बैनर और सिम्बोल का उपयोग और भाजपा शीर्ष नेताओं के फोटो बैनर पर प्रदर्शित करना कहीं ना कहीं राजवी के टिकट में बदलाव कर चंद्रभान सिंह को टिकट मिलने की उम्मीद से किया जा रहा था जो कि राजवी के सोमवार को चित्तौड़गढ़ नगर प्रवेश के बाद से ही थमता नजर आ रहा है। चंद्रभान सिंह के भाजपा सिम्बोल के बैनर तले सभाएं लेने पर राजवी क्या आपत्ति दर्ज कराएंगे का जबाब देते हुए राजवी ने कहा कि चंद्रभान सिंह ने भी कमल का प्रचार किया है जो कि भाजपा की जीत को और भी मजबूती प्रदान करने वाला है और अगर आज भी आलाकमान मुझे चित्तौड़गढ़ से वापस जाने के लिए कहेगा तो मैं वापस चला जाऊंगा लेकिन पार्टी के साथ गद्दारी नहीं करुंगा, मैं पार्टी का मजबूत सिपाही हूं पहले में विद्याधर नगर से विधायक था तो वहां भी मैंने जनता की सेवा की थी और अब जब कि चित्तौड़गढ़ तो मेरा पुराना गृह क्षेत्र रहा है, पार्टी ने मुझे मेरे पुराने घर वापस लौटाया है तो अब में चित्तौड़गढ़ की सेवा करुंगा। अगर चंद्रभान सिंह मुझे बाहरी मान रहे हैं तो वे भी चित्तौड़गढ़ विधानसभा के निवासी नहीं है वे भी भदेसर के होकर बाहरी प्रत्याशी ही है। राजवी ने बात को जारी रखते हुए कहा कि आप लोग चिंता ना करें कमल का सिम्बोल मेरे नामांकन के बाद से एकतरफा नजर आएगा और मैं इस बार जीतकर कांग्रेस की छाती पर पूरे पांच साल तक मूंग दलूंगा। राजवी से जब पूछा गया कि क्या राजवी, द्रोणाचार्य और चंद्रभान सिंह, एकलव्य है तो क्या इस बार द्रोणाचार्य गुरु दक्षिणा में एकलव्य का अंगूठा मांग रहे हैं का जबाब देते हुए राजवी ने कहा कि मैं तो गुरु दक्षिणा में पूरा एकलव्य मांग रहा हूं, अर्थात् चंद्रभान सिंह गुरु दक्षिणा के रूप में राजवी के पक्ष में समर्थन करें।
राजवी ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार वर्ष 1993 में चित्तौड़गढ़ आया था और अब वापस पार्टी ने मुझे चित्तौड़गढ़ भेजा है तो चित्तौड़गढ़ का बच्चा बुढ़ा और हर जवान मुझसे परिचित हैं अब मैं चित्तौड़गढ़ की सेवा करुंगा। वर्ष 2008 के बाद यह मेरी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसे सम्बोधित करते हुए राजवी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में मेरी प्राथमिकता शिक्षा, चिकित्सा, आवागमन, पीने का पानी, बिजली व्यवस्था और ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रम लागू करने पर फोकस रहेगा जिससे टोपोग्राफी पर फरक पड़ता है। राजवी ने कहा कि नीमच मंडी की तर्ज पर मैं चित्तौड़गढ़ मंडी में सुधार करवाऊंगा। पहले सांवलिया जी चिकित्सालय, बस्सी स्वास्थ्य केंद्र सहित तीन तीन स्वास्थ्य केंद्र बनवाकर मैंने लोगों की सेवा की है साथ ही मैंने विजयपुर घाटा क्षेत्र में कई विकास के कार्यों को अंजाम दिया है चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज हमारी योजना की ही देन है। जाॅब ऑरिएंटेड वर्क करते हुए बिगिनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही रुरल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रुरल में ही रोजगार मिल सके ताकि पलायन को रोककर गांवों का संरक्षण किया जा सकें पर हम विशेष ध्यान देने का काम करेंगे और चित्तौड़गढ़ में बढ़ते महिला अपराधों से चित्तौड़गढ़ को मुक्ति मिले और चित्तौड़गढ़ में पूरी तरह से लाॅ-एंड ऑर्डर की व्यवस्था कायम रहे ऐसे मेरे प्रयास रहेंगे। अफीम किसानों पर बात करते हुए राजवी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट में धारा 8/29 के पुलिस दुरुपयोग से कई निर्दोष लोग जेलों में बंद हैं जिसकी रोकथाम पर पहले भी मैंने काम किया है और आगे भी 8/29 का दुरुपयोग ना हो पर मैं विशेष ध्यान रखूंगा।
राजवी ने प्रेस कांफ्रेंस के अंत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार डबल इंजन की ही सरकार बनेगी और डबल स्पीड से विकास भी होगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रदेश कार्यालय महामंत्री श्रवण सिंह राव, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, बस्सी मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, हर्षवर्धन सिंह रुद, रघु शर्मा, एम डी शेख, राजकुमार सुखवाल, गोपाल सिंह, रणजीत सिंह भाटी, प्रधान देवेंद्र कंवर भाटी, राजमल सुखवाल, नरेंद्र पोखरना, गौरव त्यागी, प्रिंस शर्मा, पवन गोस्वामी, मोंटी शर्मा सहित कई वरिष्ठ एवं गणमान्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।