भरतपुर, स्मार्ट हलचल|प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र भरतपुर की ओर से कविता दीदी जी के निर्देशन में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा “युवा सबमिट — नशा मुक्ति युवा अभियान” विषय पर विशेष कार्यक्रम श्री हरिदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, भरतपुर में आयोजित किया गया। यह आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा भारत जैसे संगठनों के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य गीत “राजयोगी बनो, राजयोगी मेरे भाई बनो” के साथ हुई, जिसका संचालन ब्रह्माकुमारी पावन बहन प्रभारी हाउसिंग बोर्ड भरतपुर ने किया।
मुख्य वक्ता ब्र.कु. प्रवीणा बहन प्रभारी डीग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के युवा कुसंग और मानसिक तनाव के कारण व्यसनों की चपेट में आ जाते हैं और नशा जीवन को पतन की ओर ले जाता है। तनाव से दूर होने के लिए वे नशे का सहारा लेते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके लिए यह व्यसन लत बन जाता है। यदि युवा अवस्था से ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें तो वे निश्चित ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं और भारत को विकसित भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। ब्र.कु. जागृति बहन ने सभी विद्यार्थियों को व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा कराते हुए कहा कि न हम व्यसन करेंगे और न दूसरों को करने देंगे। हम इसके दुष्प्रभाव से सभी को जागरूक करेंगे और अपने घर, समाज एवं देश को व्यसन मुक्त भारत बनाएंगे।
श्री हरिदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर भ्राता आलोक शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के समय में बच्चों को ऐसी शिक्षाएँ समय-समय पर मिलनी चाहिए जिससे उनका उज्ज्वल भविष्य बने। ब्रह्माकुमारी बहनों ने बच्चों को व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा दी है और यही उम्र है जब वे सीखकर अपने जीवन को संवार सकते हैं। ब्र.कु. जयसिंह भाई ने भी सभी को संस्था का परिचय दिया और समाज हित में ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर कॉलेज एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्राचार्यगण, पदाधिकारी, अध्यापकगण एवं 200 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे।